रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
शहर में चोरी की बढ़ती वारदातें आमजन को असुरक्षित महसूस कराने लगी है। हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों द्वारा लक्ष्मणपुरा में की गई वारदात के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला, वहीं शनिवार को पुखराज रेसीडेंस के सूने मकान में लाखों रुपए के आभूषण सहित नगदी चोरी ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया।
बायोडीजल व्यापारी रतन पिता बंशीलाल जांगीड़ निवासी पुखराज रेसीडेंस (80 फीट सडक़ के करीब) ने औद्योगिक थाने पर शनिवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कराया। फरियादी रतन जांगीड़ के अनुसार वह 2 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अहमदाबाद गए थे। 8 अक्टूबर को वापस आने पर सुबह उन्होंने करीब 11 बजे घर के दीवान को खोला तो उसमें सूटकेस खुला हुआ मिला। सूटकेस के अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण के अलावा करीब 1 लाख रुपए नगदी रखी जो कि अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना के उपनिरीक्षक प्रमोद राठौर ने फरियादी जांगीड़ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 457 एवं 380 में मुकदमा दर्ज किया।