– सैलाना रोड स्थित पीएम आवास योजना की मल्टी में ग्राउंड फ्लोर में था अवैध भंडारण, पुलिस ने आपूर्ति विभाग को सौंपा मामला
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना रोड स्थित पीएम आवास योजना की मल्टी में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट से 490 लीटर बड़ी मात्रा में अवैध डीजल जब्त किया है। जब्त डीजल की कीमत 48 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार मनीष उर्फ बाबू (40) पिता भंवरलाल परमार निवासी पीएम आवास योजना के बीजी-2 लंबे समय से डीजल का भंडारण कर अवैध तरीके से सप्लाई करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बड़ी मात्रा में डीजल और एक हार्स पॉवर पंप जब्ती का पंचनामा बनाकर मामला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सौंप दिया है।
रतलाम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। रतलाम औद्योगकि क्षेत्र पुलिस थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि पीएम आवास के ग्राउंड फ्लोर स्थित बीजी-2 नंबर फ्लैट में अवैध तरीके से ज्वलंतशील पदार्थ भरकर रखा गया है। यह डीजल बांगरौद इंडियन ऑयल के टैंकरों से चोरी का बताया जा रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक हर्षेंदु दीक्षित सहित टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश मारी। पुलिस टीम ने बीजी-2 फ्लैट में तलाशी लेने पर कैन और ड्रम में बड़ी मात्रा में डीजल का भंडारण पाया। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर प्रकरण को खाद्य एवं आुपूर्ति विभाग को तलब कर उनके सुपूर्द कर दिया।
लोगों की जान से खिलवाड़ कर संचालित था अवैध धंधा
शासन की योजना अंतर्गत युवक मनीष उर्फ बाबू पिता भंवरलाल परमार ने सैलाना रोड स्थित फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास योजना) में पत्नी के नाम अलॉट कराया है। फ्लैट में बड़ी संख्या में आबादी होने के बावजूद लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए युवक मनीष परमार लंबे समय से चोरी डीजल की खरीद-फरोख्त में लिप्त होना बताया जा रहा है। रतलाम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पुलिस द्वारा जब्त 48 हजार 337 रुपए का 490 लीटर डीजल और एक हॉर्स पॉवर की मोटर पंप जब्त करना दर्शाया है।
मामले में किसने क्या कहा
1 – मुखबिर की सूचना पर पीएम आवास योजना अंतर्गत बीजी-2 फ्लैट की तलाशी में अवैध डीजल बड़ी मात्रा में जब्त किया है। मौके से एक हॉस पॉवर की मोटर और पाइप भी जब्त किए गए हैं। बड़ी मात्रा में ज्वलंतशील पदार्थ का अवैध तरीके से भंडारण करने के मामले में आगामी कार्रवाई के लिए प्रकरण को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सुपूर्द कर दिया है। – हर्षेंदु दीक्षित- उपनिरीक्षक, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम
2 – रतलाम औद्योगिक क्षेत्र द्वारा सौंपे गए प्रकरण का प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर कार्यालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा जब्त डीजल की मात्रा 490 लीटर है। इसकी कीमत 48 हजार 337 रुपए आंकी गई है। अभी संबंधित से स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसके द्वारा घर में बड़ी मात्रा में डीजल का भंडारण क्यों कर रखा था। कलेक्टर के निर्देश के पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी। – मुकेश चौहान, कनिष्क आपूर्ति अधिकारी- जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग रतलाम