रतलाम। मानसून विभाग का बारिश को लेकर किया गया चौथी बार अनुमान सही साबित हुआ। देर रात रतलाम में तेज हवा के साथ पौन इंच बारिश ने अरसे से परेशान कर रही गर्मी से राहत दिलाई। हालाँकि खेंच के चलते गत वर्ष की तुलना में अभी तक 2.5 इंच कम बारिश हुई।
बता दें कि मौसम विभाग अभी तक प्रदेश में तेज बारिश को लेकर तीन बार जारी किया अलर्ट का अनुमान गलत साबित हो चुका है। सोमवार रात भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे, लेकिन रात 1 बजे रिमझीम फुहार के साथ शुरू हुई बारिश के बाद पकड़ी रफ़्तार सुबह 6 बजे जारी रही। मंगलवार दोपहर में भी बादल छाए रहे और बूंदाबांदी का दौर बना रहा। इससे 24 घंटे के भीतर दोपहर के तापमान में 5.6 डिग्री की गिरावट देखी गई। रतलाम में अभी तक 8.52 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि गत वर्ष 11 इंच से अधिक बारिश हो चुकी थी।
मौसम विभाग अनुसार जिले में 26 जुलाई तक मानसून सक्रिय रह सकता है।