– अरसे से बदमाश एजाज पुलिस की आंखों में धूल झौंककर चला रहा था जुआ घर, पूर्व में हैं इसके खिलाफ 40 मुकदमें दर्ज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय स्थित हिस्ट्रीशीटर एजाज के जुए के अड्डे पर बीती रात पुलिस टीम ने दबिश मारी। मौके से पुलिस ने 17 जुआरियों को रंगेहाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया। हिस्ट्रीशीटर बदमाश एजाज कुरैशी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झौंककर मोमिनपुरा क्षेत्र में जुए का अड्डा बड़े पैमाने पर संचालित कर रहा था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश एजाज पिता अब्दुल बसीर निवासी मोमिनपुरा फरार हो गया है। पुलिस ने मकान मालकिन और फरार एजाज सहित 19 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और बीएनएस-2023 की धारा 112 में प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। सोमवार को सभी आरोपियों का माणकचौक क्षेत्र से जुलूस निकाला गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को एसडीएम के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। खास बात यह है कि फरार हिस्ट्रीशीटर एजाज कुरैशी के खिलाफ 40 मुकदमें दर्ज हैं।
एसपी अमित कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मोमिनपुरा क्षेत्र में मुमताज कुरैशी के मकान में हिस्ट्रीशीटर एजाज कुरैशी बड़े पैमाने पर जुआ संचालित कर रहा है। देर रात एसपी कुमार ने टीमों का गठन कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी। मकान के आगे और पीछे पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर अड्डे पर दबिश मारी गई। इस दौरान क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति भी निर्मित हुई। जुए के अड्डे पर रतलाम सहित सैलाना, नागदा और जावरा के जुआरी भी ताश के पत्ते फेंटकर हजारों की हार-जीत पर दांव लगाते मिले। पुलिस ने रंगे हाथ जुआ खेलते 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में ताश पत्तों के अलावा कुल 1 लाख 92 हजार 565 रुपए नकदी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि मौके से फरार हुआ एजाज जुए के अड्डे वाले घर से अंदरूनी रास्ते से अन्यंत्र पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ है। इसके पास भी बड़ी मात्रा में राशि होने की संभावना जताई जा रही है।
गिरफ्तार जुआरियों का निकाला पुलिस ने जुलूस
बीती देर रात दबिश मारकर जुए के अड्डे से पुलिस ने आरोपी नीलेश पिता गोपाल सोनी निवासी भरावा की कुई (रतलाम), संतोष पिता लक्ष्मीनारायण राठौर निवासी गोशाला रोड (रतलाम), जुल्फीकार पिता गफ्फार खान निवासी भारत कॉलोनी (जावरा), युसूफ पिता शमशुद्धिन नीलगर निवासी हम्मालपुरा (जावरा), सोमील पिता मनोहरलाल रांका निवासी राजस्व कॉलोनी (रतलाम), गुलशेर पिता शफी खान निवासी नागदा जंक्शन, दिलीप पिता रामखिलावन वर्मा निवासी रेलवे कॉलोनी (रतलाम), मनीष पिता हीरालाल टांक निवासी करमदी रोड (रतलाम), सलीम पिता ईलाही बक्श शाह निवासी सुभाष नगर (रतलाम), फिरोज पिता इकबाल अहमद निवासी मोमिनपुरा (रतलाम), मोहम्मद हनीफ पिता एजाज कुरैशी निवासी कुरैशी मंडी (रतलाम), सुनील पिता नाकू निनामा निवासी रामपुरिया (सैलाना), दिनेश पिता हुकिया डिंडौर निवासी रामपुरिया (सैलाना), लियाकत अली पिता मुस्ताक अली निवासी ओझाखाली (रतलाम), कमलेश पिता कालूराम सिलावट निवासी लक्कड़पीठा (रतलाम), इमरान पिता इकबाल खान निवासी राजेंद्र नगर (रतलाम), सलीम पिता युसूफ मोहम्मद लोहार निवासी भारत कॉलोनी (जावरा) को मौके से रंगे हाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया। फरार हिस्ट्रीशीटर एजाज की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। पुलिस ने मामले में मकान मालकिन मुमताज कुरैशी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार सभी 17 आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रोरेट लेकर पहुंची। गिरफ्तार सभी जुआरियों को एसडीएम कोर्ट से जेल भेजने के आदेश जारी हुए हैं।