रतलाम। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान 20 जुलाई को 1 बजे रतलाम आएंगे। वे प्रात: 01 बजे से 03 बजे तक सर्किट हाउस रतलाम के कक्ष क्रमांक 2 में कैम्प लगा कर आम नागरिकों से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें सुनेंगे। जिले की आम जनता भी कर सकेगी खुली या गुप्त शिकायत।