– मंत्री काश्यप की मौजूदगी में कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम संसदीय ( LOKSABHA ELECTION-2024) क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर अब चंद दिन शेष हैं। ऐसे में राजनीति पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं से जनसंपर्क के माध्यम से आशीर्वाद लेने के लिए मैदान में उतर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान 3 मई- 2024की शाम 4 बजे रतलाम विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेगी। जनसंपर्क के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, वन मंत्री नागर सिंह चौहान, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहेंगे। इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी शुक्रवार सुबह से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से आशीर्वाद ले रही हैं। इधर मंत्री काश्यप की मौजूदगी में कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण भी कर चुके हैं।
जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि भाजपा प्रत्याशी चौहान 3 मई 2024 को जनसंपर्क की शुरुआत रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के डेलनपुर ग्राम से कर दिया है। वह ग्राम पलसोड़ा, सागोद, कनेरी, तीतरी, कुंआझागर, रूपाखेड़ा एवं फिर नलकुई एवं धराड़ ग्राम में जनसंपर्क करने के बाद रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू करेंगी। शाम 4 बजे नाहरपुरा से जनसंपर्क आरंभ होगा, फिर रैली के रूप में डालूमोदी बाजार, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, बजाजखाना, गणेश देवरी, नीमचौक, हरदेवलाला की पिपली, रानी जी का मंदिर होते हुए शहीद चौक पहुंचकर जनसंपर्क का समापन होगा। भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, ग्रामीण विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, सह संयोजक अशोक पंड्या, शहर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रहलाद राठौड़ सहित भाजपा जिला एवं मंडल पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं एवं आमजन से जनसंपर्क के दौरान अधिक से अधिक उपस्थित रहकर भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान करने का आह्वान किया है।
कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता
रतलाम संसदीय क्षेत्र लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA ELECTION-2024) से पहले कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं का भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने का दौर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के आदिवासी अंचल सैलाना विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने अंग वस्त्र ओढ़ाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा की सदस्यता लेने वाले जनप्रतिनिधियों में बाजना मंडल की ग्राम पंचायत घोड़ाखेड़ा के सरपंच लक्ष्मण मुनिया, ग्राम पंचायत कुंडल के सरपंच पंकज चारेल, यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव हिमांशु डोडियार एवं कांग्रेस कार्यकर्ता चंद्रशेखर डामोर शामिल है। इस दौरान बाजना मंडल प्रभारी राजेंद्र पाटीदार, बाजना मंडल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, मंडल महामंत्री नरेंद्र वसुनिया, माताजी मंडल प्रभारी संजय टांक, अंबापाड़ा सरपंच रवि वसुनिया, खेरदा सरपंच लालसिंह मईडा, गोविंद डामर आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठजनों से संपर्क करेंगे पूर्व जिलाध्यक्ष मौर्य
रतलाम में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA ELECTION-2024) को लेकर हर वर्ग से संपर्क कर समर्थन प्राप्त कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठजनों से संपर्क की शुरुआत 4 मई 2024 से होगी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल मौर्य वरिष्ठजनों से संपर्क कर लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान करेंगे। विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है। इसमें हर वर्ग का समर्थन भाजपा को मिल रहा है। भाजपा नेता वरिष्ठजनों से संपर्क कर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।