रतलाम वंदेमातरम न्यूज। रतलाम में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए शास्त्री नगर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में सिख समाजजनों, शिक्षकों व नागरिकों ने लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान करने व करवाने की शपथ ली।
शपथ पत्रकार राकेश पोरवाल ने दिलवाई। इस अवसर पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, ज्ञानी मान सिंह, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधानाध्यापिका सरल माहेश्वरी, न्यू रोड इंचार्ज मनीषा ठक्कर सहित नागरिक मौजूद थे।