रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के थावरिया बाजार स्थित 355 साल पुराने जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति द्वारा यात्रा के पूर्व सारी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यात्रा कल 20 जून मंगलवार को दोपहर 2 बजे शुरू होगी। आज सोमवार रात्रि में क्षेत्र की महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार सुबह मंगलनाथ महाकाल रक्तमंडल द्वारा सुबह 8 बजे मंदिर परिसर में हनुमान चालिसा का सामुहिक पाठ किया जाएगा। जिसके बाद 9 बजे से भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम का पूजन अर्चन कर सहस्त्रधारा अभिषेक होगा।
यात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष मंगल लोढ़ा ने बताया यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। समापन पर समिति द्वारा हर बार की तरह 500 किलो केसरिया भात तैयार कर भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। यह मंदिर खजुराहो और उड़ीसा शैली की शिल्प कल्पना का नायाब उदाहरण है। मंदिर पत्थर और ईंटों से बना हुआ है। बाहर पत्थरों की मूर्तियां विराजमान है। शहर का सबसे पुराना मंदिर होने से इस दिन दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। रथ यात्रा निकलेगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। यात्रा में राधाकृष्ण बनकर मुंबई व इंदौर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे जो कि आकर्षण का केंद्र रहेंगे।