– मृतक समीपस्थ ग्राम नगरा निवासी, शुरुआती जांच में पता चला युवक की है 6 माह की बच्ची
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में सोमवार को एक सनसनी मामला प्रकाश में आया है। फव्वारा चौक स्थित पारस होटल के रूम नंबर- 203 में ठहरे प्रेमी ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और सुबह सोकर उठी प्रेमिका ने युवक को फंदे पर झूलता देखा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। मृतक युवक समीपस्थ ग्राम नगरा निवासी है। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम से होना बताई जा रही है। मृतक युवक शादीशुदा होने के साथ उसकी 6 माह की बच्ची भी है।
स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला ने बताया कि सुबह होटल से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक ने होटल के बाथरूम में फांसी लगा ली। मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल और सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल चंदन सहित पुलिस बल पहुंचा। जांच में मृतक युवक की शिनाख्त दीपक प्रजापत (25) निवासी नगरा के रूप में हुई। होटल पारस के रूम नंबर 203 के बिस्तर पर अचेत अवस्था में लड़की भी मिली है जो मृतक की प्रेमिका बताई जा रही है। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती किया है और शाम 5 बजे तक वह बयान देने की स्थिति में नहीं होने से मामला अनसुलझा बना हुआ है।
मृतक के भाई ने बताई कहानी
सूचना पर मृतक दीपक का भाई विनोद प्रजापत होटल पारस पहुंचा। यहाँ पर उसने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि दोनों की दोस्ती इंस्ट्राग्राम पर हुई थी। यह जानकारी उसे रविवार को ही मिली थी। रविवार को वह परिवार को चकमा देकर होटल पारस में ठहरा और लड़की के साथ रात बिताई। रात करीब 10 बजे दीपक ने वीडियो कॉल कर विनोद को लड़की का चेहरा भी दिखाया था। परिवार वालों ने उसे काफी समझाने की कोशिश भी की थी की वह शादीशुदा है और उसकी 6 माह की बच्ची भी है और जो वह कर रहा है वह गलत है।