रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। माहेश्वरी भवन कसारा बाजार पर माहेश्वरी प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 11 समाज बंधुओं ने एकल नृत्य, 20 समाज बंधुओं ने समूह नृत्य तथा 13 समाज बंधुओं ने नाटक व 17 समाज बंधुओं ने एकल /समूह गायन में भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा, संयोजक माधवदास काकानी, उपाध्यक्ष डॉ बीएल तापड़िया,सचिव नरेंद्र बाहेती, संगठन मंत्री द्वारकादास भंसाली, संगठन अध्यक्ष भूपेंद्र चेचानी, संगठन सचिव लक्ष्मीनारायण धूत ने भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला मंडल ने महेश वंदना प्रस्तुत की। माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से महेश मैराथन का आयोजन किया गया। जिसका समापन माहेश्वरी भवन पर हुआ।
माहेश्वरी कपल क्लब अध्यक्ष सुनील प्रीति मालपानी, सचिव उमेश स्नेहा मारोठिया ने बताया कि जूनियर महिला वर्ग में प्रथम किंशु मुंदडा, द्वितीय आकाशी राठी, तृतीय नंदिनी परतानी, सीनियर महिला वर्ग प्रथम मीनू आगार, द्वितीय सौम्या लड्ढा, तृतीय मितिशा मूंदड़ा, जूनियर पुरुष वर्ग प्रथम कृष्णा परतानी, द्वितीय देविक चिचानी, तृतीय प्रियांशु तोतला, सीनियर वर्ग प्रथम राकेश सोनी द्वितीय सुमित लड्ढा, तृतीय देवांश झवर रहे। अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा व सचिव नरेंद्र बाहेती ने बताया कि 29 मई सोमवार की सुबह 7:15 बजे राम मोहल्ला स्थित रामोला मंदिर से भगवान महेश की शोभायात्रा निकाली जाएगी। सुबह 10:15 बजे माहेश्वरी भवन कसारा बाजार पर महेश सभा संपन्न होगी। संचालन डॉ. लक्ष्मण परवाल, भूपेंद्र चेचाणि, राजेश डारिया, पंकज गगरानी ने किया।