– रतलाम जिले की पुलिस का नहीं बदमाशों पर अंकुश, लगातार वारदातों का सिलसिला
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में चोरों का आतंक बना हुआ है। जावरा में हुई रतलाम के इतिहास की अब की सबसे बड़ी चोरी में बदमाशों का सुराग तलाशने में नाकाम पुलिस नई वारदातों को भी नहीं रोक पा रही है। बीती देर रात चार हथियार बंद नकाबपोशों ने सैलाना की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा जिला महामंत्री क्रांति जोशी के निवास पर धाबा बोला। बदमाशों ने घर के अंदर मंदिर में भगवान को पहनाए तीन चांदी के मुकूट और जेवर चुराए। इनकी कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
सैलाना पुलिस थाने की उपनिरीक्षक शीना खान एवं सहायक उपनिरीक्षक शिवजी यादव ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मौका मुआयना करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें मुख्य गेट से चार नकाबपोश हथियार के साथ कैद हुए हैं।
भाजपा की पूर्व जिला महामंत्री जोशी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि दीपावली पर पूजन के लिए भगवान के मुकूट एवं जेवर पहनाए थे। देर रात करीब 3 बजे बदमाश मुख्य गेट का नकुचा तोड़ते हुए पहले माले पर पहुंचे। मंदिर के अंदर विराजीत भगवान श्री राम, लक्ष्मणजी एवं सीताजी की मूर्तियों को पहनाए गए 750 ग्राम वजनी चांदी के मुकूट चोरी कर ले गए। घर के खटपट की आवाज सुनते ही नींद खुली तब चोर भाग निकले। सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि सीसीटीवी के फुटेजों के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त का प्रयास जारी है। जल्द चोरो को पकड़ लिया जाएगा।