– ढाई माह पहले पुलिस ने नौकरी दिलाने वाले 2 आरोपी पकड़े थे, गिरोह का मास्टर माइंड पुलिस को दे रहा था चकमा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। करीब ढाई माह पहले रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को रतलाम स्टेशन रोड पुलिस ने पकड़ा था, जबकि मास्टर माइंड विक्रम बाथव फरार था। इसे भी स्टेशन रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मास्टर माइंड लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार था।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रतलाम स्टेशन रोड पुलिस ने 2 अक्टूबर 2024 को डाट की पुल क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरा नंबर 207 से प्रकाश पिता जगतप्रसाद लोधी निवासी ग्राम खेरो (पन्ना) हालमुकाम इंदौर और विमलेंद्र कुमार पिता सूर्यकांत मिश्रा निवासी खुदरी रोड शहडोल को गिरफ्तार किया था। ये बेरोजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इन्होंने पूछताछ में बताया था कि ठगी के रैकेट का मास्टर माइंड विक्रम बाथव है। इसके बाद पुलिस ने बाथव की तलाश तेज कर दी थी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
फर्जी नियुक्ति पत्र जब्त किए थे
रतलाम स्टेशन रोड पुलिस ने ढाई माह पहले आरोपी प्रकाश और विमलेंद्र को गिरफ्तार करने के दौरान उनके पास से रेलवे के ग्रुप डी व सी के पदों पर नियुक्ति करने समेत 18 फर्जी नियुक्ति-पत्र जब्त किए थे। उनके पास से गैंगमैन से लेकर खलासी व टिकट निरीक्षक पद तक के फर्जी नियुक्ति-पत्र व लेपटॉप मिला था। आरोपियों ने 2 बेरोजगार युवाओं को डीआरएम ऑफिस परिसर में बुलाकर फर्जी नियुक्ति-पत्र दिए थे। इनसे 8-8 लाख रुपए की बात की थी और 20-20 हजार रुपए एडवांस लिए थे। बाकी रुपए बाद में लेना थे। इस मामले में दोनों युवाओं ने थाने पर आवेदन दिया था।
पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
फर्जी नियुक्ति-पत्र देकर ठगी करने के मामले में एसटीएफ ने (स्पेशल टॉक्स फोर्स) 2020 में भी विक्रम को गिरफ्तार किया था। साथ ही प्रकाश लोधी, वासुदेव मोहने, प्रवीण बडोदे उर्फ जितेंद्र ठाकुर व मदन गुर्जर को भी पकड़ा था। शिकायत राधेश्याम लोहवंशी ने की थी। ये आरोपी 3 से 5 लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति-पत्र देकर लोगों को ठगते थे। विक्रम के खिलाफ मंदसौर कोतवाली में भी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का प्रकरण दर्ज है। तब भी इसके 2 साथी पकड़ाए थे और वह फरार हो गया था।