– पार्षद निशा पवन सोमानी ने वार्ड क्रमांक 9 में विधायक और प्रत्याशी का किया अभिनन्दन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भाजपा प्रत्याशी और विधायक चेतन्य काश्यप आम सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद प्रत्याशी काश्यप की सभा बुधवार को रात 8 बजे धानमंडी चौराहे पर होगी। इधर नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी है। वार्ड नंबर 9 में पार्षद निशा पवन सोमानी ने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी और विधायक काश्यप का आत्मीय अभिनंदन किया। सभा में महापौर प्रहलाद पटेल ने विकास कार्यों के साथ तीखे तेवर में प्रतिद्वंदी को जवाब दिया कि हम कार्य करते हैं, जुमलेबाजी नहीं करते।
भाजपा प्रत्याशी काश्यप के जनसंपर्क के साथ ही नुक्कड़ सभाएं भी जारी है। उनके द्वारा रतलाम में बीते दस वर्षों में किए गए विकास कार्यों के बारे क्षेत्रवासियों को बताया और भविष्य के रतलाम की जानकारी भी दी जा रही है। बीती रात काश्यप द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में त्रिलोक नगर मेन रोड, वार्ड 19 में दीनदयाल नगर झुग्गी बस्ती, वार्ड 21 में सिलावटों का वास हरिजन बस्ती और वार्ड क्रमांक 20 सैफीनगर, श्रीनगर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। प्रत्याशी काश्यप ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत हनुमान ताल तक जाने के लिए दोनों सड़कों का निर्माण हो रहा है। अवैध और अविकसित कॉलोनी की समस्या थी। इस संबंध में कानून बनाने के बाद अब इन कॉलोनी में विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। वार्ड क्रमांक 9 में 16 करोड़ के विकास कार्य हो रहे है। एक ही वार्ड में इतनी राशि के काम होना बड़ी बात होती है। शहर की प्रमुख सड़कों को सिटी फोरलेन में बदला गया है, वरना इन सड़कों पर जाम लगता था। महापौर पटेल ने कहा कि हम जुमलेबाजी नहीं बल्कि सच्ची बात कहने आपके सामने आए हैं। महापौर चुनाव के दौरान हमने आपसे विकास की जो बात कही थी, उसे पूरा किया है। बीते सवा साल के कार्यकाल में नगर निगम द्वारा आपके वार्ड में करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत किए हैं, जिनमें से कई कार्य शुरू हो चुके हैं और कुछ काम शुरू होना बाकी है। पूरे शहर में विधायक के मार्गदर्शन में 260 करोड़ के कार्यों को शुरू किया गया है, जो अपने आप में इतिहास है।
इस दौरान जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, कृष्णा कुमार सोनी, क्षेत्रीय पार्षद निशा सोमानी, संगीता सोनी, कविता चौहान, पवन सोमानी, संजय पांडे, नंदकिशोर पंवार, प्रवीण सोनी, सुशील सिलावट, अभिषेक ऊंटवाल आदि मंचासीन रहे।