रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
जिले की निवासरत एक मेडिकल कॉलेज छात्रा ग्वालियर में दुष्कर्म का शिकार हुई है। सोशल मीडिया से पहले आरोपी ने 22 वर्षीय छात्रा से दोस्ती की और उसके बाद शादी का झांसा देकर सूने मकान पर बुलाकर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी हालत में दुष्कर्म किया।
ग्वालियर शहर के पड़ाव थाने की उपनिरीक्षक संजीता मीणा के अनुसार रतलाम जिले से 15 किलोमीटर दूर एक गाँव की निवासी मेडिकल कॉलेज की 22 वर्षीय छात्रा से आरोपी निखिल पिता रामलखन सोनी निवासी जवाहरमार्ग (मुरैना) ने फेसबुक के माध्यम से पहले दोस्ती की। आरोपी निखिल ने मेडिकल छात्रा को तीन वर्ष पूर्व ग्वालियर स्थित S-36 न्यू कुशलगढ़ (खेड़ापति मंदिर) मकान पर बुलाकर उसे नशीली कोल्ड्रिंक पिलाई और उसके बाद दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी निखिल लगातार मेडिकल छात्रा को डरा-धमका कर ब्लैकमेल करने के साथ उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता छात्रा ने अपनी मां को घटना की जानकारी देने के बाद ग्वालियर के पड़ाव थाने पहुंची और आरोपी निखिल पिता रामलखन सोनी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया।