– रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल का कार्य बेहतर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सेवा के प्रकल्प साथ रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा निरन्तर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने छात्रावास में मेडिकल कीट उपलब्ध करवाई।
सेवा भारती द्वारा संचालित छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों हेतु निशुल्क मेडिकल कीट उपलब्ध करवाई गई। अध्यक्ष मुकेश शुक्ल ने बताया कि क्लब द्वारा चिकित्सा प्रकल्प के तहत् सेवा का संकल्प लिया गया है। इस दौरान जिले में विभन्न छात्रावास, वृद्धाश्रम एवं ग्रामीण इलाकों में मेडिकल कीट का वितरण किया जाना है। इस अवसर पर लोकराज सिंह, राकेश मोदी, विजेंद्र सिंह, अखिलेश गुप्ता और मुकेश कुमार उपस्थित थे। आभार क्लब के सचिव अश्विनी शर्मा ने माना।