रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन रतलाम विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप को सौंपा। 4 सूत्रीय प्रमुख मांगों को सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री काश्यप ने यूनियन के पदाधिकारियों को संबंधित अधिकारी और केंद्रीय मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले से अवगत करवाने का आश्वासन दिया।

यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन द्वारा लंबित 4 सूत्रीय मांगों में शामिल न्यूनतम वेतन, काम के घंटे तय करने, मेडीकल रिप्रेजेंटेइव को अतिकुशल की श्रेणी में शामिल करने और केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी आदेश जिसमे राज्य सरकारों को निर्देशित किया कि वे अपने राज्य में औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 2S में बदलाव करते हुए सभी दवा प्रतिनिधि सहित बिक्री संवर्धन कर्मचारियों को कर्मकार की परिभाषा में समायोजित करने की लंबे समय से मांग की जा रही है। देश में अभी तक 12 राज्यों में यह संशोधन लागू किया गया है। ज्ञापन का वाचन स्थानीय शाखा अध्यक्ष अभिषेक जैन ने किया। इस दौरान यूनियन के निखिल मिश्र, अविनाश पोरवाल, किशोर कुमार उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल को कैबिनेट का ने उनकी मांगों के निराकरण के लिए अपने स्तर से हर संभव पूरी कराने का आश्वासन दिया।