– घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला अंतर्गत सैलाना क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर स्थित गुरुवार दोपहर खदान धंसने से चार लोग उसमें दब गए। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। बचाव कार्य के दौरान मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला गया है। हादसा उस दौरान हुआ जब मिट्टी खोदने का काम किया जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, एसडीएम मनीष जैन, सीएमओ अनिल जोशी और टीआई अय्यूब खान ने पहुंच बचाव कार्य में सहयोग किया ।
गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे सैलाना-शिवगढ़ रोड स्थित जमुना पुल के नीचे खदान से महिलाएं पीली मिट्टी खोदने का काम कर रही थी। इस दौरान अचानक खदान धंस गई, जिसमें महिलाओं के अलावा बच्चे दब गए। अचानक खदान धंसने से हादसे का शिकार हुई महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंच प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। मिट्टी की खदान धंसने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई और मौके पर बड़ी संख्या में सैलाना और शिवगढ़ के नागरिकों ने पहुंच तत्काल बचाव कार्य में जुट गए। हादसे में ग्राम पंचायत नारायणगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम नटवरपुरा निवासी देवलीबाई (40) पति कालूसिंह निनामा अपने पुत्र दिलीप (12) एवं गांव की युवती आशा (18) पिता मोहनलाल भाभर एवं सोनू (10) पिता कचरू घर में लीपाई के लिए पीली मिट्टी लेने उक्त खदान पर पहुंचे थे। अचानक खदान की ऊपरी मिट्टी धंस गई, जिससे चारों मिट्टी में दब गए। दिलीप, आशा और सोनू को बचाव कार्य के दौरान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, किंतु देवलीबाई के ऊपर मिट्टी ज्यादा धंसने से मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को सैलाना अस्पताल भिजवाया गया, जहां से गंभीर घायल दिलीप को जिला अस्पताल रेफर किया।