रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम कलेक्टोरेट में शुक्रवार को बड़ा हंगामा हुआ। यहां कलेक्टर कार्यालय गेट पर पशु चिकित्सा विभाग अधिकारी और कर्मचारी के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष आपस मे भीड़ गए। कलेक्टर कार्यालय गेट पर काफी देर तक कहासुनी के साथ गहमा गहमी होती रही। पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी उपसंचालक डॉ. डीके जैन ने तो यहां तक कह दिया कि ट्रांसफर के लिए 2 लाख रुपए मंत्रियों को देने पड़ते हैं।
दरअसल पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की शिकायत थी कि पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी उपसंचालक डॉ. डीके जैन कर्मचारियों के वेतन निकालने को लेकर रुपयों की मांग करते है। दोपहर में दिशा समिति की बैठक लेने आए सांसद गुमानसिंह डामोर रतलाम आए थे। सांसद को शिकायत करने सभी कर्मचारी आए थे। सांसद के आने के पहले कर्मचारी वहां मौजूद बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लूनेरा से मिले। कर्मचारियों ने आपबीती बताई। इसी दौरान प्रभारी उपसंचालक डॉ. डीके जैन भी वहीं मौजूद थे। बातचीत के दौरान डॉ. जैन जोर-जोर से चिल्लाने लगे। तब बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लूनेरा भी ताव में आ गए। प्रभारी उपसंचालक को कहा कि अधिकारी हो तो अधिकारी की तरह बर्ताव करो। फटकार लगाते हुए कहा कि चिल्लाकर बात मत कीजिए। इतने सारे कर्मचारी झूठ बोल रहे हैं क्या। आप भाजपा सरकार की बदनामी कर रहे हैं। इधर प्रभारी उपसंचालक डॉ. जैन खुद को ईमानदार और मोदी भक्त बताया। डॉ. जैन ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मेरे खिलाफ षडय़ंत्र है। एक कर्मचारी को लगता है कि मैनें उसका ट्रांसफर कराया है। लेकिन मैनें नहीं कराया है क्योकि ट्रांसफर के लिए मंत्रियों को 2 लाख रूपए देने पड़ते हैं। इसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा ने प्रभारी उपसंचालक डॉ. जैन के भ्रष्ट आचरण की जांच करवाने और उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग शासन से करने की बात कही है।
कर्मचारियों का आरोप वेतन निकलवाने के लिए मांगते है रुपए
कर्मचारियों का यह भी आरोप था कि प्रभारी उपसंचालक वेतन निकलवाने के लिए 2 हजार रुपए लेते थे। अब 10 हजार मांग रहे है। शिकायत लोकायुक्त को की थी जब लोकायुक्त की टीम आई तो ट्रेप से पहले डॉक्टर ने मेरा मोबाइल तोड़ दिया व बाद मे खुद ने दिलवाया नया मोबाइल। इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे के कुछ देर बाद सांसद गुमान सिंह डामोर भी कलेक्टोरट पहुंचे जहां प्रभारी उपसंचालक से पीडि़त कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर डॉ. जैन के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की। सांसद गुमान सिंह डामोर ने मामले पर जांच करवाने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भी पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी उप संचालक डॉ. डीके जैन को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव संभाग आयुक्त उज्जैन को भेजने की बात कही है।