– टीआई के वाहन को सामने से टक्कर मार फोड़ा टायर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला पुलिस को एक बार फिर बदमाशों ने चुनौती देकर अपना हौंसला दिखाया है। देर रात बदमाशों ने पुलिस को चकमा दिया, बल्कि टीआई के वाहन को भी टक्कर मार हमले का प्रयास किया। बदमाशों की गिरफ़्तारी को लेकर नामली से लेकर बिलपांक पुलिस के वाहनों के सायरन फोरलेन पर गूंजते रहे। पूरे मामले में जिले सहित आसपास के क्षेत्र की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बदमाशों की इस करतूत के बाद उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।
रविवार रात करीब 3 बजे पुलिस के वायरलेस सेट अचानक घनघना उठे। एसपी तिवारी को सूचना मिली थी कि आधा दर्जन के करीब संदिग्ध पिकअप वाहन ओद्योगीक थाना क्षेत्र से गुजरने वाले है और उसमें गोवंश या मादक पदार्थ तस्करी की जा रही है। एसपी तिवारी ने रात्रि गश्त में मौजूद औधोगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को निर्देशित किया। तत्काल नाकेबंदी की गई। बदमाशों ने वाहन से ओद्योगीक क्षैत्र थाना पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर दी, जिससे टायर फट गया। इसके बाद बदमाशों ने फोरलेन स्थित इप्का कंपनी के पास पुलिस से बचने के लिए वाहन भी छिपाए। बदमाश पुलिस को चकमा देकर बिलपांक टोल नाके का गेट तोड़कर फरार हो गए।
बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस बदमाशों के वाहनों के बारे में जानकारी निकालने में जुटी है। वाहनों में शराब, गो तस्करी या मादक पदार्थ की तस्करी की आशंका है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी, जिसके बाद ही खुलासा हो सकेगा कि वाहनों में कौन था और क्या ले जाया जा रहा था। – अभिषेक तिवारी, एसपी-रतलाम