– आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब किया जाएगा न्यायालय में पेश
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। कुख्यात गुंडे और हिस्ट्रीशीटर संदीप जाट एवं उसके फरार साथी को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बांसवाड़ा रोड स्थित कोटड़ा फंटे से गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पुलिस वाहन खराब होने पर दोनों आरोपियों को पैदल थाने लाया गया। जाट के खिलाफ बुधवार को गुणावाद के एक युवक ने लूट और मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाया था। बदमाश जाट के खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास,अवैध वसूली,बलात्कार सहित मारपीट के 13 प्रकरण दर्ज है। उसके साथी हर्ष गुर्जर के खिलाफ भी मारपीट एंव अवैध वसूली के पांच प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कारवाई कर भेरूगढ़ जेल भेजा। इसके पूर्व दोनो गुंडों का नगर में कान पकड़ कर पुलिस ने जुलूस निकाला।
बता दें ग्राम गुणावद के गेंदालाल पिता कचरूलाल कटारिया ने सैलाना थाने पर प्रकरण दर्ज करवाते हुए बताया था। वह कबाड़ी का व्यवसाय करतें हैं। मंगलवार को कबाड़े का सामान खरीदने शिवगढ़ गया था। शिवगढ़ बाजार में मुझे मेरे पूर्व में परिचित संदीप जाट मिल गया। उसका साथी हर्ष गुर्जर भी था। संदीप ने कहा बहुत दिनों बाद मिले हैं, चलो दारू पीते है में अपनी बाइक से और वो अपनी बाइक से सैलाना पहुंचे। यहां शराब की दुकान से हमने शराब खरीदी और सकरावदा मार्ग स्थित भेरुघाटा पहुंचे। शराब पीते-पीते संदीप ने मुझसे रुपये मांगे मैंने रुपये देने से मना किया। आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान संदीप ने जेब से चाकू निकालते हुए मेरे पेट के दाहिनी ओर तीन से चार वार किए। संदीप ने फरियादी की पेंट की जेब मे रखे दस हजार रुपए जबरदस्ती निकाल लिए और भाग गए। फरियादी मौके पर बेहोश हो गया था। सैलाना अस्पताल में उसे होश आया था। वहां से रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। गौरतलब है कि संदीप जाट सैलाना पुलिस क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर गुंडा है। इसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अवैध वसूली और मारपीट के 14 प्रकरण पंजीबद्ध है। वहीं हर्ष गुर्जर के खिलाफ भी अवैध वसूली और मारपीट के 6 प्रकरण सैलाना थाने में दर्ज है। थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया की दोनो आरोपी आदतन अपराधी है। इनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत भी कारवाई की गई है।