BIG UPDATED
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सातरुंडा चौराहे पर भीषण हादसे के दूसरे दिन सोमवार को मौके पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना सहित कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी ने निरीक्षण किया। इसके बाद मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और टीआई को बुलाकर दुर्घटना स्थल के आसपास का अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि कार्रवाई उक्त क्षेत्र में पूरी रात चलेगी। मामले में ग्रामीण विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी दी।
विधायक मकवाना ने बताया मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दुःखद हादसे में 7 मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और 10 से अधिक गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।विधायक मकवाना से चर्चा के बाद पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सातरूंडा चौराहे पर भीषण हादसे के दूसरे दिन सोमवार सुबह पिकअप वाहन के हादसे की सूचना विधायक मकवाना को मिली थी। विधायक मकवाना ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा की और चौराहे पर गति अवरोधक का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराए जाने की बात कही, जिसके बाद एमपीआरडीसी के द्वारा यहां पर गति अवरोधक का निर्माण किया जा रहा है।