रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा ज्ञापन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नीमच से देर रात रतलाम पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री व आगामी विधानसभा चुनाव के प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव का रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने स्वागत किया। विधायक द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कारौदा में रेलवे द्वारा निर्मित अंडर ब्रिज की चौड़ाई कम होने से किसानों के साथ ग्रामीणों को आने-जाने में हो रही परेशानियों को दूर किए जाने की मांग की।
विधायक मकवाना द्वारा रेल मंत्री वैष्णव को दिए गए मांग पत्र में मुख्य रूप से कारौदा में रेलवे द्वारा निर्मित अंडर ब्रिज की चौड़ाई कम होने से किसानों को ट्रैक्टर आदि मशीनरी को खेत तक ले जाने में आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराया। विधायक मकवाना ने रेलमंत्री वैष्णव को बताया कि ग्राम भदवासा को मुख्यधारा से जोड़ने वाली एकमात्र सीसी रोड के शोल्डर फीलिंग नही होने पर हमेशा ही रोड पर एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। यह ध्यान में रखते हुए विधायक मकवाना ने कारौदा अंडर ब्रिज के चोड़ीकरण व भदवासा-सीखेडी रोड के शोल्डर फीलिंग की मांग भी की।
रेल मंत्री वैष्णव द्वारा आश्वस्त करते हुए मांगों का उचित निराकरण करने की बात कही। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल, प्रकोष्ठ एवं मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।