रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। बिना सूचना के ग्राम पंचायतों से गायब हो रहे हैं। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने व कार्य में लापरवाही को लेकर पिपलौदा जनपद के बड़ायला माताजी ग्राम पंचायत सचिव बापूलाल चौधरी को जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने निलंबित कर दिया है।
दरअसल जिले की जावरा विधानसभा के विधायक राजेंद्र पांडेय पिपलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायतों के भ्रमण पर आए थे। इस दौरान उन्होंने ग्राम बडायला माताजी, नांदलेटा, बड़ौदा में भ्रमण कर ग्रामीणों से भेंट कर विकास कार्यो का जायजा लिया। ग्राम पंचायत बड़ायला माताजी में ग्राम पंचायत सचिव बापूलाल चौधरी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। सरपंच एवं ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि सचिव चौधरी अधिकांश समय ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहते हैं। साथ ही कार्य के प्रति लापरवाह है। विधायक ने ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ को सचिव के विरुद्ध कार्रवाई को कहा है। इसके बाद जनपद सीईओ पिपलौदा ने सचिव की कार्यप्रणाली को लेकर जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े को प्रतिवेदन दिया। जिला पंचायत सीईओ ने सचिव के पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण शाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।