रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। हाईकोर्ट एडवोकेट अमित और पत्रकार अनिल कुमार पांचाल की माता सुहागवती देवी पति स्व. मोहनलाल पांचाल ( स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम रतलाम) का मंगलवार को निधन हो गया। इनका अंतिम संस्कार त्रिवेणी स्थिति मुक्तिधाम पर किया गया। उठावना कार्यक्रम 14 मार्च 2024 (गुरुवार) कों शाम 5 बजे रतलाम स्थित रोटरी हाल में रखा गया है।
विनायक, जयकुमार, देवकुमार और जयति पांचाल की दादी और हाईकोर्ट एडवोकेट गौरव पांचाल की नानी स्व.सुहागवतीदेवी पांचाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है। इनकी अंतिम यात्रा में शहर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुखाग्नि पुत्रअनिल कुमार और अमित कुमार पांचाल ने दी। शोक स्वरुप दो मिनिट का मौन रख श्रीमती पांचाल को उपस्थितजनों ने श्रृद्वासुमन अर्पित किए। इस दौरान समाजसेवी गोविन्द काकानी, मुन्नालाल शर्मा, शैलन्द्र गोठवाल, डॉ. पी.जागोटिया,सोढानी, पीयूष बाफना,अभिभाषक प्रणय ओझा, राजेश बाथम,अनिल सारस्वत, कृष्णगोपाल वासनवाल, विशाल सोनी, प्रखर माहेश्वरी, सचिन पाल, रईश कुरैशी, महेश खंडेलवाल, रोहित रायकवार, अभय मोर्य, आशुतोष त्रिवेदी, गेहलोत,संदीप बर्फे, संतोष बैरागी, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी,पत्रकार सुधीर जैन,नरेन्द्र जोशी, भेरुलाल टांक, सौरभ कोठारी, बंटी शर्मा, दिव्यराज सिंह, असीम राज पाण्डेय, कमल अग्रवाल आदि मौजूद थे।