– प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को किया अलर्ट, उच्चस्तर पर जारी मॉनिटरिंग
भोपाल वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण दस्तक दे चुका है। इंदौर और जबलपुर के बाद कोरोना संक्रमित दो नए मरीज प्रदेश की राजधानी में मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही मरीज दूसरे राज्य से यात्रा कर भोपाल लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग ने जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों मरीजों को होम आइसोलेट किया है। संक्रमितों में एक की उम्र 23 और दूसरे की 58 वर्ष है। दो दिन पहले एक युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। भोपाल में अभी तक तीन सक्रिय कोरोना के संक्रमित हैं।
प्रदेश में कोरोना की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। शनिवार को भोपाल में 15 संदिग्धों के सैंपल जेपी अस्पताल से जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं अन्य अलग-अलग स्थानों से 11 सैंपल लिए गए हैं। भोपाल में शनिवार को कुल 26 लोगों की सैंपलिंग हुई। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने कोविड संक्रमितों के लिए 16 बेड का अलग वार्ड तैयार कराया है। ऐसे ही हमीदिया अस्पताल में अलग से 15 बेड का वार्ड तैयार कर लिया गया है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कोविड का नया सब वैरिएंट सार्स काव-2 जेएन-1 खतरनाक नहीं है। इस सब वैरिएंट से पाजिटिव हुए रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। घर पर ही आइसोलेशन में रहते हुए सामान्य उपचार से इसके रोगी ठीक हो रहे हैं। इससे घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।