– बदमाशों पर अंकुश नहीं लगाने वाली रतलाम पुलिस की कार्यप्रणाली चौराहों पर बन चुकी चर्चा का विषय
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम पुलिस की लचर कार्यप्रणाली ने एक बार फिर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। दो दिन पूर्व रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर बड़ी लापरवाही उजागर होने के साथ चौराहे पर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े होकर चर्चा का विषय बन चुका है। मामले को अब उज्जैन रेंज आईजी (IG) संतोष सिंह ने गंभीरता से लिया है। आईजी (IG) ने रतलाम रेंज डीआईजी (DIG) मनोज सिंह को जांच के निर्देश देते हुए दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि 14-15 जनवरी की रात को स्टेशन रोड थाने से दो युवक पुलिस की जीप लेकर स्टेशन रोड क्षेत्र स्थित एक होटल पर पहुंचे थे। दोनों आरोपियों ने वाहन में लगे सायरन को बजाते हुए स्टेशन रोड स्थित होटल संचालक से रंगदारी कर वसूली का प्रयास किया था। नींद से जागी स्टेशन रोड पुलिस ने होटल संचालक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और इसके पहले आरोपियों का थाने के टीआई के वाहन से रंगदारी का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
पुलिस पर इसलिए उठ रहे गंभीर सवाल
आमजन में मामले को लेकर बड़ा सवाल उभर कर यह सामने आ रहा है कि आरोपी थाने में आकर जीप की चाबी ले लेता है और जीप को लेकर चला जाता है और किसी को खबर भी नहीं होती। इधर पुलिस द्वारा बताया गया है कि जो युवक पुलिस थाने से जिस जीप को लेकर गया था वह जीप अधिग्रहित की हुई है और उक्त युवक पूर्व में उस वाहन का चालक रह चुका है। पूरे मामले में उज्जैन रेंज आईजी संतोष सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह को मामले की जांच सौंपते हुए लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ दो दिन में एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
मामले में क्या कहते आईजीजो युवक थाने से जीप लेकर गए थे उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। रतलाम रेंज डीआईजी को मामले की जांच करते हुए दो दिन में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। – संतोंष सिंह, आईजी- उज्जैन रेंज (मध्य प्रदेश)