रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर रतलाम जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया।
समारोह के मुख्यअतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सुरेंद्र सुरेका थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष बलवंत भाटी एवं महामंत्री अनुज शर्मा ने की। अथिति परिचय महामंत्री शिवेंद्र माथुर ने दिया। ओलंपिक एसोसिएशन के जिला पदाधिकारी पप्पू मेहता,विशाल शर्मा, देवेंद्र वाधवा, सुरेश माथुर, राजा राठौड़,राजा चंचलानी, प्रभुलाल सोलंकी, मिश्रा,राहुल यादव, हर्ष आचार्य, जीतेन्द्र राठौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र तिवारी ने किया एवं आभार लोकेश शर्मा ने माना।