रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात शराब ठेकेदारी के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या हुई है वह वर्तमान में शराब दुकान का ठेकेदार था और बीती रात सिल्लक (राशि) लेकर घर लौट रहा था, उस समय पूर्व ठेकेदार और उसके साथियों ने वारदात को अंजाम दिया। एसपी अभिषेक तिवारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है।
उक्त वारदात में राजस्थान के बोरदिया रहवासी शक्तिसिंह चुंडावत की हत्या हुई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को पता चला हैं कि शक्तिसिंह चुंडावत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अधिक राशि के आधार पर शराब की दुकान ली थी तब से पूर्व ठेकेदार लोकेंद्र सिंह निवासी भाटखेड़ा नाराज चल रहा था। मृतक के परिजन के अनुसार आरोपी लोकेंद्र सिंह और उसके साथियों ने बीती रात शक्ति सिंह का रास्ता रोककर पहले विवाद किया और इसी दरमियान आरोपियों ने शक्ति सिंह के सिर पर सरिए से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल शक्ति सिंह को बरखेड़ा अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है। बरखेड़ा थाना में मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
फोटो – मृतक शक्ति सिंह चुण्डावत।