16.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

मेरा रतलाम मेरी अयोध्या : श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में चौपाटी पर झूमे श्रद्धालू, भक्ति के सराबोर में डूबे बच्चे और युवा

मेरा रतलाम मेरी अयोध्या : श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में चौपाटी पर झूमे श्रद्धालू, भक्ति के सराबोर में डूबे बच्चे और युवा

– भगवान श्री राम की महाआरती के दौरान रंगारंग आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बनी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मेरा रतलाम मेरी अयोध्या का अनूठा कार्यक्रम दो बत्ती चौपाटी क्षेत्र में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। सबसे पहले जवाहर व्यायाम शाला के रामकथा का शौर्य पराक्रम से भरा मलखंभ प्रदर्शन की प्रस्तुति दी। मुख्य रुप से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, एएसपी राकेश खाका आदि उपस्थित रहे। मंच पर बड़ी एलईडी लगाई गई। भक्तिभाव आनंद से भरी भजनों की प्रस्तुति के साथ रामकथा पर आधारित नृत्यनाटिकाओं का मंचन किया गया। मंच से शरीर साधकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिसे तालियों की गड़गड़ाहट से सभी ने सराहा। 

IMG 20240123 WA0009 1

आयोजन समिति के ज़ुबिन ऋषभ जैन ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि कार्यक्रम में भगवान श्री राम की महाआरती कर रंगारंग आतिशबाजी की गई। देर रात रात यहां पर शहरवासी बड़ी संख्या में डीजे के भजनों पर थिरकते रहे। विश्व में फैले सनातन धर्म के अनुयायियों की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अयोध्या में सेवा करने वाले कारसेवकों के सम्मान और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगरवासियों को आनंद प्रदान करने वाले एक महत्वपूर्ण धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। “मेरा रतलाम मेरी अयोध्या” कार्यक्रम में धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्साह का केंद्र बना। इस दौरान भक्तिभाव आनंद से भरी भजनों की प्रस्तुति के साथ रामकथा पर आधारित नृत्यनाटिकाओ का मंचन भी किया गया। रामकथा का शौर्य पराक्रम से भरा मलखंभ प्रदर्शन भी शरीर साधकों द्वारा किया गया। वृहद पैमाने पर हुए आयोजन में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कला की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में भगवान श्री राम की महाआरती के दौरान रंगारंग आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बनी। आयोजन समिति ने सफल आयोजन में सहभागी बनने पर रतलाम की सनातन धर्म प्रेमी जनता का आभार माना है। 

मंत्री काश्यप ने देखा सीधा प्रसारण 

IMG 20240123 WA0040

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम में देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को भी सुना गया। मंत्री काश्यप की उपस्थिति में आयोजित समारोह के दौरान पहले सभी ने अयोध्या से प्रसारित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण देखा। उसके पश्चात श्री राम मंदिर पर आरती की गई। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया। शाम के समय मंदिर को दीपक से सजाया गया और भव्य आतिशबाजी की। 

रतलाम में महर्षि वाल्मिकी मंदिर पहुंचे मंत्री काश्यप

IMG 20240123 WA0038

श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्री काश्यप के आतिथ्य में सुभाष नगर स्थित रतलाम के एकमात्र महर्षि वाल्मिकी मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मंत्री काश्यप द्वारा प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान जी और महर्षि वाल्मिकी जी के प्रतीक स्वरूप में उपस्थित बच्चों का अभिनंदन किया। श्री वाल्मिकी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री काश्यप ने कहा कि आज महर्षि वाल्मिकी जी को याद करने का दिन है। प्रभु श्री राम का जो स्वरूप आज हमारे सामने है, वह महर्षि वाल्मीकि जी के कारण ही हम देख व समझ पा रहे है। प्रभु श्री राम ने जो आदर्श स्थापित किए हैं, वह अनुकरणीय है। 

मंत्री काश्यप ने रतलाम में वितरित की मिठाइयां 

IMG 20240123 WA0039

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शहर की विभिन्न बस्तियों में हर्षोल्लास छाया रहा। शहरवासियों ने आतिशबाजी करने के साथ घरों में दीप जलाए और धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर आरती कर प्रसादी वितरण की। प्रभु के आगमन को लेकर हर कोई एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देता नजर आया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा शहर की विभिन्न बस्तियों में मिठाई वितरण किया गया। मंत्री काश्यप ने इस कार्य का शुभारंभ सुभाष नगर क्षेत्र से किया। इसके पश्चात अंबेडकर नगर में पहुंचकर क्षेत्रवासियों को मिठाई वितरीत की। इस दौरान  महापौर प्रहलाद पटेल, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, ज़िला कोषाध्यक्ष जयवन्त कोठारी , जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, नंदकिशोर पंवार, कमल सिलावट, सुदीप पटेल, सुरेंद्रसिंह भाटी, प्रहलाद राठौड़, मोहन वर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network