रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रतलाम के बालिका सहित 5 पहलवानों ने परचम लहराया। खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर रतलाम के 5 पहलवानों ने स्पर्धा में भाग लिया था। पदक जीतकर लौटे पहलवानों का अभिनंदन किया गया।
ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलवंत भाटी ने बताया स्पर्धा में राधिका मोरिया ने 43 किग्रा समूह में कास्य पदक , साक्षी रावल ने 46 किग्रा समूह में कास्य पदक, काजल रजक ने 53 किग्रा समूह में कास्य पदक, मोक्ष चतुर्वेदी ने 110 किग्रा समूह में कांस्य पदक एवं बलराम मौर्या ने 60 किग्रा समूह में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इनका चयन राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हुआ है। यह 16 से 18 अप्रैल तक नंदनीनगर (गोंडा) उत्तर प्रदेश में आयोजित स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। इन सभी पहलवानों की उपलब्धि पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव अनुज शर्मा, कुश्ती कोच छाया शर्मा , इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ जिलाध्यक्ष भीमसिंह भाटी, राहुल श्रीवास्तव आदि ने अभिनंदन कर उज्वल भविष्य की कामनाएं की।