13.7 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

सेवा समर्पण : राष्ट्रीय सेवा योजना का शीत ऋतु अभियान, स्वयंसेवकों ने वितरित किए ज़रूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय.के. मिश्र के मार्गदर्शन में एक नवाचार शुरू किया गया। कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स व पढ़ाने वाले प्रोफेसर की मदद से राष्ट्रीय सेवा योजना शीत ऋतु अभियान शुरू किया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना हेल्पबॉक्स (NSS Helpbox ) बनाकर स्टूडेंट्स एवं प्रोफेसर को अपने अपने घर से अपनी स्वेच्छानुसार गर्म कपड़े लाने को प्रेरित किया गया।

IMG 20221223 WA0049

अभियान में एकत्रित हुए कपड़ों को कालिका माता मंदिर परिसर व बैंक कोलोनी रोड जाकर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक महेश चौहान (परिसर दुत), राजकुमार प्रजापत, भूमि मेहता, ललित प्रसाद शर्मा, गौरव प्रसाद शर्मा, दिव्या कुशवाह द्वारा लगभग 120 गर्म कपड़े ज़रूरतमंद लोगों में वितरित किए गए। इस दौरान रा.से.यो. के रतलाम ज़िला संयोजक डॉ. एस.एस. मौर्य तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता मरमट, प्रो. मुकेश इवने , प्रो. नीरज आर्य, डॉ गोपाल खराड़ी मौजूद रहे। महेश चौहान ने बताया कि रा.से.यो. का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान का यह तीसरा चरण था, इससे पहले 2 चरण में सेवा कार्य हो चुके है। अब चौथे चरण के लिए महाविद्यालय के स्टाफ रूम में हेल्पबॉक्स रखा गया है। शीत ऋतु में जितना हो पायेगा उतनी हम जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network