रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले की ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है। इस काम को लेकर ग्राम पंचायतों के सचिव अपनी जिम्मेदारी सहीं तरीके से नहीं निभा रहे हैं। जब अभियान की हकीकत जानने अधिकारी ग्राम पंचायतों में पहुंचे तो सचिव बिना सूचना के ग्राम पंचायतों से गायब मिले। यहां तक आयुष्मान कार्ड बनाने में भी कोताही सामने आई। अब ऐसी ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
बता दें कि शासन द्वारा “आपके द्वार आयुष्मान 4.0 विशेष अभियान” चलाया जा रहा है। अभियान की मॉनीटरिंग को लेकर रतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भीमावत, रतलाम जनपद सीईओ रामसिंह करजरे सेजावता, कांडरवासा एवं पलसोड़ा सहित अन्य ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने पहुंचे। ग्राम पंचायत सेजावता सचिव रणजीत मालवीय, पलसोड़ा सचिव मधु चौहान व कांडरवासा सचिव निलोफर बिना सूचना के अनुपस्थित थे। इन ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं मिली। इसको लेकर रतलाम जनपद सीईओ के प्रतिवेदन पर ग्रामीण एसडीएम द्वारा तीनों सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा है। संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं होने पर एकपक्षीय कार्रवाई की की जाएगी।
बता दे कि ओर भी ग्राम पंचायतों के सचिव बिना सूचना के लगातार ग्राम पंचायतों से नदारत रह रहे हैं। ऐसे सचिवों की भी जानकारी जनपद द्वारा एकत्र कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कुछ सचिवों के निलबंन की भी तैयारी है।
यह मिली गड़बड़ी
ग्राम पंचायत सेजावता– आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की शुरूआत से नोटिस देने की दिनांक तक नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक भी आयुष्मान नहीं बनाए गए। जबकि ग्राम पंचायत में 2420 पात्र सदस्यों में से 1283 कार्ड बने होकर 1137 कार्ड बनना शेष है।
ग्राम पंचायत कांडरवासा – यहां भी अभियान की शुरूआत से 41 कार्ड बनाए गए। जबकि ग्राम पंचायत में 1194 पात्र सदस्यों में से 737 कार्ड बने है। शेष 457 कार्ड बनना है।
ग्राम पंचायत पलसोड़ा – नोडल अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार अभियान की शुरूआत से लेकर नोटिस देने की दिनांक तक 129 कार्ड बनाए गए। जबकि ग्राम पंचायत में 2326 पात्र सदस्यों में से 1400 कार्ड बने होकर शेष 920 आयुष्मान कार्ड बनाने की गलत जानकारी दी गई।
शासन के विशेष अभियान “आपके द्वार आयुष्मान कार्ड” को लेकर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। निरीक्षण में ग्राम पंचायतों के सचिव अनुपस्थित मिले है। आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कोताही सचिवों द्वारा बरती जा रही है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। – रामपालसिंह करजरे, सीईओ जनपद रतलाम कार्यालय