रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
हिमालया इंटरनेशनल स्कूल द्वारा हिमालया किड्स प्ले स्कूल की तीसरी नई ब्रांच की सौगात शहरवासियों को दी है। इस नई ब्रांच में प्री नर्सरी से यूकेजी के बच्चों को नवीन तकनीकों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। हिमालया किड्स प्ले स्कूल की नई ब्रांच का संचालन दो बत्ती स्थित एक इलेक्ट्रिक शो रूम के ऊपर होगा। सोमवार को इसका शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरनाम सिंह डंग, शांतिलाल पाटीदार, देवेंद्र वाधवा रहे।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डामोर को को हिमालया ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष सुनील डोरा द्वारा सम्मानित किया गया। हिमालया स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर एचएस खालसा ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई न्यू एजुकेशन पॉलिसी को हमारे सारे शैक्षणिक संस्थाओं में पूरी तैयारी के साथ लागू कर दिया गया है। यह स्कूल शहर के सभी रहवासियों के लिए सौगात लाया है। जहां (प्री नर्सरी से यूकेजी) के बच्चों को साफ एवं सुरक्षित वातावरण में यूनिक कंटेंट, बेहतरीन प्रशिक्षक, एयर कंडीशनर क्लासरूम, ऑडियो विजुअल क्लासेज एवं फोनिक्स जैसी नवीन तकनीको के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जावेगी। शहर में 2 से 6 साल तक के 300 बच्चों के साथ हिमालया किड्स 2 जगहों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है एवं स्कूल का लक्ष्य रतलाम में ही अधिक से अधिक बच्चों तक नवीनतम शिक्षा को पहुंचाना है। विद्यालय के संचालक आदित्य डोरा ने बताया कि हिमालया स्कूल द्वारा बच्चों के लिए स्वनिर्मित कंटेंट बनाए गए हैं जिससे बच्चे आसानी से कठिन चीजों को समझ सके एवं ब्रांच में मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर, ब्लेंडेड लर्निंग एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति द्वारा शिक्षा प्रदान की जाएगी। हिमालया किड्स, दो बत्ती का उद्घाटन एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर था, जो आधुनिक बुनियादी ढांचे, नवाचार शिक्षण पद्धति और शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।