जावरा, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर जावरा के चौथी बार के निर्वाचित विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भोपाल में भेंट कर बधाई देकर अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने भी डॉ. पांडेय को जावरा विधानसभा क्षेत्र से विजय पर बधाई देते हुए स्वागत किया। इस दौरान डॉ पांडेय ने मुख्यमंत्री चौहान को बताया कि आपके कुशल नेतृत्व में प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ रतलाम जिले में चार एवं मंदसौर-जावरा संसदीय क्षेत्र से 7 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की, जो कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत व शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का परिणाम है। पूरे क्षेत्र में विकास कार्यो के दम पर संगठन ने आमजन में विश्वास स्थापित करने में सफलता प्राप्त की। डॉ. पांडेय ने रतलाम जिले व जावरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान हुई राजनीतिक गतिविधियों व बेहतर मतदान की स्थितियों की भी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री चौहान को दी।