– मायके में रहने वाली नवविवाहित तीन दिन पहले मंदसौर से आई थी रतलाम ससुराल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में बीती रात व्यापारी की नवविवाहिता पत्नी ने फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पिछले कुछ समय से मंदसौर स्थित मायके में रह रही थी और तीन दिन पहले ही रतलाम स्थित ससुराल लोटी थी। अभी नवविवाहिता की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने फंदे से शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। मृतिका के परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
स्टेशन रोड पुलिस को शनिवार रात 10.30 बजे सूचना मिली की शास्त्री नगर निवासी व्यापारी दर्शन चोपड़ा की पत्नी पूर्वी चोपड़ा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। नवविवाहिता की मौत की सूचना पर मौके पर सीएसपी अभिनव बारंगे और एफएसएल अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल ने पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मृतिका का पति दर्शन चोपड़ा दुकान से जब घर पहुंचा तब पूरा घर खुला हुआ मिला था। उसने पत्नी पूर्वी को आवाज लगाई तो उसे उत्तर नहीं मिला। दर्शन पत्नी पूर्वी को तलाशते हुए जब तीसरे माले पर पहुंचा तो पाया कि वह पंखे पर दुपट्टे के फंदे पर झूल रही है। दर्शन की चीख सुनकर पडोसी घरों से बाहर आए और मामला समझने के बाद पुलिस को सूचना दी। मृतिका पूर्वी के मायके से आने के बाद उसकी सास-ससुर सहित ननद घूमने महाराष्ट्र गए हुए थे, इसलिए वह घर में अकेली थी। प्रारम्भिक रूप से पुलिस नवविवाहिता की मौत को आत्महत्या मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के अलावा पुलिस मौके से मिलने वाले सबूतों के आधार पर आगे की जांच करेगी।
