– समस्त व्यापारियों की ओर से बाजना बंद का आह्वान, कल ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर शव रख लगाया था जाम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम-बाजना रोड पर ग्राम छावनी झोड़िया के पास बस की टक्कर से एक ही गांव के दो युवकों की मौत के बाद भांजगड़े (समझौता) के लिए ग्रामीणों के प्रदर्शन के खिलाफ अब बाजना में समस्त व्यापारी लामबंद हो गए हैं। व्यापारियों ने रविवार सुबह से दुकानें और प्रतिष्ठान नहीं खोले। बता दें कि देर रात तक ग्रामीण भांजगड़े (सामाजिक समझौते) को लेकर मृतकों के परिजन और ग्रामीण अड़े हुए थे। मृतकों के परिजन और ग्रामीण बस संचालक से प्रति व्यक्ति 1-1 लाख रुपए नकद और 25-25 लाख रुपए का चेक देने मांग की। इसके विरोध में व्यापारी भी अब खुलकर सामने आ गए हैं।
बीती रात 12 बजे के बाद तक ग्रामीण बस स्टैंड पर बस संचालक के भाई की दुकान के बाहर दोनों मृतकों के शव लेकर बैठे थे। आदिवासी समाज के नेता विलेश खराड़ी ने बताया कि ग्रामीणों ने प्रति व्यक्ति 1-1 लाख रुपए नकद और 25-25 लाख रुपए का चेक देने मांग की है। बस संचालक परिवार घर व दुकान पर ताला लगाकर कहीं चला गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक शव लेकर नहीं जाएंगे। बता दें कि शनिवार को पीएम के बाद शव लेकर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने बाजना बस स्टैंड पर बस संचालक के भाई की होटल के बाहर शव रखकर सवा दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां जाम लग गया। 15 से 20 लोग लाठियां लेकर बाजार की दुकानें बंद करवाते हुए बस संचालक विकास अग्रवाल के कर्नाटक चौराहा स्थित मकान पर पहुंच गए और शटर पर ईंट व पत्थर मारे। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से तितर-बितर किया। बस स्टैंड पर जाम लगा रहे ग्रामीण सवा दो घंटे बाद माने लेकिन आदिवासी नेता किलेश खराड़ी आए तो फिर सभी ने परिवार को आर्थिक सहायता व आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाना घेर दिया।
हादसे का घटनाक्रम कुछ था इस प्रकार
रतलाम-बाजना मार्ग पर शुक्रवार की रात 9.30 बजे शिवगढ़ से बाजना जा रही बस (एमपी-43 पी- 0288) ने ग्राम छावनी क्षेोड़ियां के यहां बाइक सवार कमल (27) पिता रमेश अमलियार और दीपक (25) पिता सुरेश खराड़ी दोनों निवासी ग्राम घाटाखेदा को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया था। शिवगढ़ थाना एसआई आरसी खड़िया ने बताया कि बस चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर बस जब्त की है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये दोनों एक बाइक से कहां से कहां जा रहे थे। इन्हें बस ने आगे से टक्कर मारी या पीछे से इसकी जांच की जा रही है।