25.5 C
Ratlām
Saturday, December 21, 2024

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, 7 अगस्त से मंडल की ये ट्रेनें प्रभावित

रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज़
उत्तर पश्चिम रेलवे के मावली जंक्‍शन स्‍टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी।
जानकारी देते हुए रेलवे पीआरओ बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के मावली-बड़ी सादड़ी आमान परिवर्तन कार्य के चलते मावली जंक्‍शन स्‍टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना प्रस्‍तावित है। इस कार्य के कारण रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित
इन

ट्रेनों के परिचालन पर असर

मंदसौर से 7, 8 एवं 9 अगस्‍त को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 05835 मंदसौर-उदयपुर स्‍पेशल पैसेंजर निरस्‍त रहेगी।
-उदयपुर से 7, 8 एवं 9 अगस्त को चलने वाली ट्रेन संख्‍या 05836 उदयपुर-मंदसौर स्‍पेशल पैसेंजर निरस्‍त रहेगी।
ये ट्रेन रहेगी रि-शेड्युल
13 अगस्त को उदयपुर से चलने वाली ट्रेन संख्‍या 09330 उदयपुर-इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस,को रि-शेड्यूल किया गया है। इस दिन यह ट्रेन उदयपुर से अपने निर्धारित समय से 1.10 घंटे देरी से चलेगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network