– सैलाना के प्रमुख चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे, नगर परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने टीआई को सौंपा रिमोट
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के सैलाना में अब प्रमुख चौराहों पर पैनी नजर रहेगी। आचार संहिता के पहले सोमवार को नगर परिषद चुनाव में विधायक हर्षविजय गेहलोत ने जनता से किया वादा पूरा किया। पांच लाख रुपयों की लागत से नगर के प्रमुख चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरों का नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने शुभारंभ किया। परिषद अध्यक्ष शुक्ला ने नई व्यवस्था जनता को समर्पित करते हुए सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान को रिमोट सौंप विधिवत उद्घाटन किया।
आम जनता की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नगर में अब प्रत्येक चौराहों पर बेहतर गुणवत्ता के 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन अब बदमाशों पर 24 घंटे निगाह रख अपराधों पर अंकुश लगाने में सफल होगी। इसके अलावा चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से आए दिन अपराधियों की होने वाली वारदातों पर भी अंकुश लगेगा। थाना प्रभारी खान ने बताया अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नगर परिषद द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पुलिस प्रशासन के लिए काफी मददगार साबित होंगे। इनसे आमजन को भी काफी फायदा मिलेगा। इस दौरान पार्षद मंगलेश कसेरा, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल काग, प्रशांत मांडोत, अखिल राठौड़, नितिन पाठक, राजेश पाटीदार, सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
इन प्रमुख चौराहों पर लगे कैमरें
नगर के जुनावास, केदारेश्वर मार्ग, पिपलौदा मार्ग बायपास चौराहा, बोदिना मार्ग बायपास चौराहा, घंटाघर, बस स्टैंड चौराहा, गणेश मंदिर चौराहा, देवरी चौक, कुमावतपुरा चौराहा, भोई मोहल्ला, शिवगढ़ मार्ग सहित अन्य प्रमुख चौराहे पर 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।