– आरोपी संजय पिछले 12 वर्षों में कई संभ्रात परिवार की महिलाओं को बना चुका शिकार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में अंग्रेजी सीखाने की आड़ में महिलाओं का दैहिक शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस के संचालक संजय पोरवाल की एक और करतूत उजागर हुई है। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर आरोपी संजय ने टाटा नगर निवासी महिला से 5.50 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। हाल ही में दुष्कर्म और ब्लैकमेल का मामला दर्ज होने के बाद धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला ने शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवाया है। बता दें कि पिछले 10 दिन के भीतर आरोपी संजय के खिलाफ यह तीसरा मामला दर्ज हुआ है। इसके पूर्व दुष्कर्म और ब्लैकमेल के मामले दीनदयाल नगर और माणक चौक पुलिस ने दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में भी सामने आया था कि आरोपी संजय ने पिछले 10 से 12 वर्षों में कई संभ्रात परिवार की महिलाओं को भी हवस का शिकार बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे है।
शातिर आरोपी ने ऐसे बनाया धोखे का शिकार
टाटानगर निवासी धोखे का शिकार हुई महिला ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि वह आरोपी संजय पोरवाल के नागरवास में वर्ष 2012 से भरती परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग पढ़ने जाती थी। आरोपी संजय ने महिला से कहा कि रेलवे में एक बड़े अधिकारी से मेरी पहचान है। तुम रुपए दो तो तुम्हारी रेलवे में नौकरी लगवा सकता हूं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी महिला ने परिजन और पहचान वालों से रुपए उधार लेकर आरोपी संजय पोरवाल को साढ़े पांच लाख रुपए दिए। इसके बाद आरोपी संजय उसे अगले महीने लेटर आएगा इस तरह से प्रलोभन देने लगा। परिजन ने जब आरोपी संजय पोरवाल से रुपए वापस लौटाने का तकादा किया तो वह महिला को डराने और धमकाने लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी संजय पोरवाल के खिलाफ धोखधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
शातिर कोचिंग संचालक के खिलाफ यह भी गंभीर प्रकरण
1 – 10 अप्रैल 2024 को रतलाम दीनदयाल नगर पुलिस ने द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस के संचालक संजय पोरवाल को गिरफ्तार किया था। एक युवती द्वारा दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की यह पहली शिकायत थी। शिकायत के मुताबिक रतलाम शहर के 80 फीट रोड स्थित द विजन इंगलिश कोचिंग पर बड़ी मात्रा में अश्लील वीडियो के साथ आपत्तिजनक सामग्री पुलिस ने जब्त की थी। आरोपी संजय अंग्रेजी सीखने आने वाली महिलाओं व युवतियों का शादी का झांसा देकर स्पाई कैमरे से उनका अश्लील वीडियो बनाता था। फिर रुपए की मांग कर इन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस को शातिर आरोपी पोरवाल के मोबाइल से 500 से अधिक अश्लील वीडियो मिली थी।
2 – 19 अप्रैल 2024 को मंदसौर निवासी युवती ने माणक चौक पुलिस को शिकायत कर आरोपी संजय पोरवाल के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की दूसरा मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया उसके साथ शादी का झांसा देकर कोचिंग संचालक पोरवाल ने दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका वीडियो बनाकर लंबे समय तक धमकाया और ब्लैकमेल कर 22 लाख रुपए भी ऐंठे। शातिर आरोपी संजय पोरवाल ने रतलाम शहर के नागरवास में भी द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस के कक्ष में युवती के साथ दुष्कर्म कर स्पाई कैमरे से वीडियो बनाया था। पहले तो वीडियो के आधार पर लगातार डरा धमकाकर कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा और बाद में रुपए वसूलना भी शुरू कर दिए थे।