रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत बांगरोद में मनरेगा योजना के तहत सामुदायिक पोषण वाटिका तैयार की जा रही है। शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने पौधरोपण कर पोषण वाटिका का शुभारंभ किया। पोषण वाटिका में फलदार एवं औषधि पौधे लगाए जाएंगे। कुल 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पोषण वाटिका तैयार होगी। जिसमे 1500 से अधिक पौधे लगाकर उन्हें फलदार वृक्ष के रूप में विकसित किया जाएगा। पोषण वाटिका के माध्यम से ग्राम के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के जीविकोपार्जन एवं आजीविका के लिए रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही पोषण वाटिका में फलदार एवं औषधीय की आय में उनकी हिस्सेदारी निश्चित की जाएगी। सामुदायिक पोषण वाटिका के लिए एनआरएलएम उद्यानिकी एवं कृषि विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान रतलाम जनपद सीईओ रामपाल सिंह करजरे, पीसीओ मानसिंह सिसोदिया, मनरेगा जिला एपीओ राजेश पाटीदार, जनपद एपीओ एसएस ठाकुर, उपयंत्री अजेश द्विवेदी, सचिव संतोष पाटीदार,सहायक सचिव राकेश पटेल उपस्थित रहे।