रतलाम/रावटी, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्राम पंचायत रावटी द्वारा सात दिवसीय हनुमान मंदिर मेले में अश्लील डांस पर हिंदू जागरण मंच ने जमकर हंगामा कर विरोध दर्ज कराया है। बीती रात हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बनाए गए मंच से बॉम्बे नाइट आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। मंच के माध्यम से युवतियों के अश्लील डांस पर हिंदू जागरण मंच के विरोध के बाद मेला समिति को कार्यक्रम बंद करना पड़ा।
ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा हनुमान मेला शुरुआत से विवादों में है। मेला शुरू होने के साथ ही मेला समिति पर दुकानदारों और झूला संचालकों से राशि अधिक लेकर रसीद कम राशि की देने के गंभीर आरोप से घिर चुकी है। इसके बाद रविवार रात को मेले में बॉम्बे नाइट आर्केस्ट्रा में युवतियों के अश्लील गानों पर प्रस्तुत डांस ने जमकर नाराजगी जताई। हिंदू जागरण मंच का आरोप था कि हनुमान मंदिर परिसर में परंपरागत धार्मिक मेले में मर्यादा के विपरित अश्लील डांस करवाए जा रहे हैं, जो सही नहीं है। मंच के पदाधिकारी और कार्यकताओं ने कार्यक्रम को बीच में रूकवाकर जमकर नाराजगी जताई। काफी देर तक चले हंगामा के दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। गंभीर आरोपों से घिरे रावटी ग्राम पंचायत सरपंच संजय झोडिय़ा, सचिव रणजीत मकोडिय़ा एवं मेला समिति अध्यक्ष दीपेश डोडियार से वंदेमातरम् न्यूज ने चर्चा के लिए मोबाइल फोन लगाए, लेकिन तीनों जिम्मेदारों के मोबाइल स्वीच ऑफ मिलेे।
संस्कृति के विरुद्ध किया कार्यक्रम
हनुमान मेले में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम हमारे धर्म और संस्कृति के विरुद्ध है। इसी को लेकर हिंदू जागरण मंच की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आपत्ति ली है। मामले में सभी जिम्मेदारों के मोबाइल फोन भी बंद है। जल्द ही उच्चस्तर पर शिकायत की जाएगी। – कमलेश ग्वालियरी, जिला सहसंयोजक- हिंदू जागरण मंच