रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर में ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात से लोग लगातार शिकार होते जा रहे हैं। प्राइवेट स्कूल की एचआर महिला अधिकारी सहित एक गृहणी के 7 दिन पूर्व ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद अब एक कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्टूडेंट के पिता के खाते से 1 लाख 51 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के एसआई शोभाराम अहिरवार ने बताया कि बदमाशों ने कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट वत्सल शर्मा के पिता मुकेश शर्मा के फोन पर लिंक भेज बताया कि आप इस पर रजिस्ट्रेशन कर 250 रुपए सेंड कर दो आपको प्रतिदिन 600 रुपए से अधिक ऑनलाइन प्राप्त होने लगेंगे। बदमाशों ने पहले दिन 600 रुपए फरियादी मुकेश शर्मा के खाते में जमा किए। इसके बाद मुकेश शर्मा के ऑनलाइन खाते से 13 बार में कुल 1 लाख 51 हजार रुपए निकाल लिए। उक्त वारदात को बदमाशों ने 21 मार्च और 22 मार्च 2022 के बीच अंजाम दिया। ठगी का शिकार होने के बाद स्टूडेंट वत्सल और उसके पिता ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों से संपर्क करने की कोशिश भी की लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला। थाने में लिखित शिकायत पर सुनवाई नहीं होने के बाद ठगी का शिकार हुए पिता-पुत्र एसपी ऑफिस में जनसुनवाई में भी पहुंचे थे। एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने फरियादी मुकेश शर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।