– जनप्रतिनिधियों ने सडक़ों पर उतरना तो दूर मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर बैठे
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय पर मानसून की पहली मूसलाधार बारिश गुरुवार शाम 4 बजे से शुरू हुई। शुरुआती एक घंटे की बारिश में ही मानसून पूर्व जिला और नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई तैयारियां और दावों की पोल खुल गई। सीवरेज के कारण एक दर्जन से अधिक घरों में पानी भरने से प्रभावित परिवारों की नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर देखने को मिल रही है। काटजू नगर, न्यू रोड, जवाहर नगर, बाईजी का वास आदि क्षेत्रों सहित पॉवर हाउस रोड स्थित सब्जी मंडी और सडक़े नाले में तब्दिल हो गई और घरों में पानी भरने लगा। देर शाम तक जारी बारिश के दौर से रतलाम के मुख्य मार्गों पर पानी भरने से आवाजाही भी प्रभावित हो गई है।
बारिश में उजागर हुई जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के अलावा जनप्रतिनिधियों का नकारापन भी खुलकर सामने आया है। आमजनता परेशान होती रही और एक भी जनप्रतिनिधि सडक़ पर उतरकर नहीं आया। आमजन की समस्या सुनने के बजाए मोबाइल स्वीच ऑफ कर सवालों से बचते दिखाई दिए।
जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई पहली मूसलाधार बारिश ने पूर्व में की गई तैयारियों की धज्जियां उखेड़ कर रख दी हैं। जिला व निगम प्रशासन के नकारेपन के चलते रतलाम वासियों को पहली बारिश में काफी परेशानी से रूबरू होना पड़ गया है। नीचली बस्तियों में शुरुआत के आधे घंटे में हालत बेकाबू होने के बाद थोड़ी देर में शहर के बीचों-बीच और रिहायशी इलाके प्रभावित होना शुरू हो गए। प्रभावित परिवार समस्या बताने के लिए वार्ड पार्षदों को मोबाइल लगाए तो अधिकांश क्षेत्रों के रहवासियों की शिकायत मिली कि कुछ पार्षदों के मोबाइल बंद हैं तो कुछ गैर जिम्मेदाराना जवाब दे रहे हैं। कुछ पार्षदों की नाराजगी इस बात से हैं कि पूर्व में ही हमारे द्वारा मानसून की तैयारियों को लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही लीपापोती पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा आज रतलाम के अलग-अलग क्षेत्रों के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
इन क्षेत्रों में भी बिगड़े हालात
रतलाम जिला मुख्यालय के अलावा बाजना, रावटी के कई स्थानों पर जल भराव हो गया। जारी मूसलाधार बारिश के कारण रतलाम शहर के ऊंकाला रोड, बजरंग नगर, दिलीप नगर, ओसवाल नगर, विनोबा नगर, पीएंडटी कॉलोनी के कई मकानों के अंदर तक पानी भर गया। यहां तक कि फोरलेन और शहर की प्रमुख सडक़ों के किनारे पानी निकासी के बंदोबस्त नहीं होने और नाले चोक होने से दोबत्ती, कोर्ट चौराहा, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर चौराहा, कस्तूरबा नगर मेन रोड, लोकेंद्र टॉकीज चौराहा, शहर सराह तक में पानी-पानी भर गया। मुख्य चौराहों के अलावा घरों में पानी भरने से लोग परेशान होते रहे।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग के अधिकांश जिलों में गुरुवार से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की तर्ज पर 28 और 29 जुलाई को भी रतलाम जिले में तेज बारिश होने का अनुमान है। रतलाम में गुरुवार को सीजन की पहली मूसलाधार बारिश में हालात बेकाबू होने के बाद सवाल खड़े हो रहे कि आने वाले दिनों में जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही का खामियाजा आमजनता को भारी मुसीबत के रूप में सामना करना पड़ सकता है।