रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज़।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय शुक्रवार सुबह रतलाम पहुंचे। बांसवाड़ा जाने के दौरान कुछ समय रतलाम में ठहरने के समय उन्होंने मीडिया से चर्चा की। विजवर्गीय ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर देश को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। विपक्ष में 12 ऐसे उम्मीदवार हैं जो सीएम नहीं बन सकते और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। पेगासस के मामले पर भी उनके द्वारा विपक्ष को आड़े हाथों लेकर देश को बदनाम करने की साजिश करार दिया।