– अर्से बाद कांग्रेस ने शहर विधायक पर भी साधा निशाना
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रदेश सरकार अपने ही निर्णय को रद्द कर जनता से झूठी वाहवाही लूटने के प्रयास करना हास्यापद है। चुनाव में हार देखते हुए सरकार अपने ही निर्णयों को बदलकर भाजपा की छवि सुधारने का प्रयास कर रही है।
उक्त गंभीर आरोप नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री यास्मीन शैरानी, उपनेता प्रतिपक्ष कमरूददीन कचवाय ने लगाए। उन्होंने बताया कि शिवराज सरकार ने पूरे प्रदेश में शराब दुकानों पर आहातें चालू करने का निर्णय लेकर प्रदेश को शराबी बनाने का निर्णय किया था, जिससे आम जनता में काफी रोष था। अब आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए और जनता में भाजपा की खराब छवि सुधारने के लिए शराब दुकानों पर आहातें बंद कराने का निर्णय लेकर आमजनता से मजाक किया जा रहा है।
जनता से वाहवाही लूट विधायक कर रहे मजाक
कांग्रेस ने मुखर होते हुए शहर विधायक चेतन्य काश्यप पर भी निशाना साधा है। आहातों पर बैठ शराब बंदी के उक्त निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करना कोरी वाहवाही लूटने और जनता के साथ मजाक करना बताया है। कांग्रेस ने विधायक काश्यप से सवाल किया है कि जब प्रदेश की भाजपा सरकार शराब दुकानों पर आहाते खुलवाने के निर्णय को लागू कर रही थी, तब विरोध क्यों नहीं किया था ?