रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पठान फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को हिंदू संगठनों की बैठक टॉकीज मालिकों के साथ पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई। टॉकीज में फिल्म शो नहीं दिखाने की सख्त हिदायत हिंदू संगठनों ने टॉकीज संचालकों को दी है। पुलिस अधिकारियों ने समझाने की भी कोशिश की लेकिन पदाधिकारी नहीं माने।
रिलीज होने के पहले से ही विवादों में चल रही पठान मूवी को लेकर तकरार जारी है। हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी गायत्री सिनेमा पर एकत्र हूए। स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां पर शहर के टॉकीज मालिकों के साथ चर्चा की। टॉकीज मालिकों ने अन्य जगह टॉकीजों में फ़िल्म लगने की बात कही तो पदाधिकारियों ने साफ कहा कि हमे हमारे शहर से मतलब है। फिल्म नहीं लगेगी।
थाना प्रभारी ने भी समन्वय बिठाने की कोशिश की, लेकिन पदाधिकारी नहीं माने। बाद में सभी ने टॉकीज परिसर में नारेबाजी की। लोकेंद्र टॉकीज जाकर फिल्म के पोस्टर भी फाडे। गौरतलब है कि फिल्म में भगवा रंग की बिकनी पहने दीपिका पादुकोण के डांस ने कंट्रोवर्सी और बढ़ा दी। पूर्व में भी हिंदू संगठनों ने सिनेमाघर संचालकों को खुली चेतावनी दे चुका है। यदि पठान फिल्म लगती है तो नुकसान की जिम्मेदारी सिनेमाघर संचालकों की होगी।