रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर पूरजोर तरीके से विरोध शुरू हो गया। सोमवार को रतलाम शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में उक्त निर्णय के विरोध में समस्त चिकित्सा शिक्षक एवं स्वास्थकर्मी चिकित्सा शिक्षक संघ के बैनर तले सभी एकजुट हुए। मुख्य द्वार पर निर्णय के विरोध में नारेबाजी करते हुए डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता के नाम सुप्रिटेंडेंट डॉ. प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
शासकीय मेडिकल कॉलेज चिकित्सा शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह बघेल ने बताया मध्यप्रदेश प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदर्शन के पहले दिन शासकीय मेडिकल कॉलेज के सभी स्टॉफ ने हाथों में काली पट्टी बांध ज्ञापन सौंपा। प्रदेश शासन द्वारा राज्य के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति का फरमान जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, सभी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। आंदोलन के अगले चरण की रूपरेखा मध्यप्रदेश प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा तैयार की जा रही है। बता दें कि उक्त विरोध प्रदर्शन से पूर्व मध्यप्रदेश प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखकर गंभीर विषय पर चर्चा के लिए समय मांगा है।
फोटो कैप्शन: मेडिकल कॉलेज में सुप्रिटेंडेंट डॉ. प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन सौंपते संघ अध्यक्ष डॉ. प्रवीणसिंह बघेल।