रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में धुलेंडी पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों व चौराहों पर होली का उत्साह बच्चों से लेकर बड़ों में जमकर देखा गया। रंग-बिरंगे रंग-गुलाल के साथ पानी की बौछारों ने हर किसी को भिगो दिया। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी। शहर में पहली बार फॉम से होली खेली गई। फायर शॉट मशीन से रंग गुलाल उड़ाया गया।
धुलेंडी पर्व का उत्साह एक दिन पहले ही शहर में नजर आने लगा था। माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर रविवार रात में रंग-गुलाल उड़ाकर होली मनाई। भजनों पर जमकर शहरवासी थिरक उठे। होलिका दहन के बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। सोमवार सुबह से शहर रंगों की बौछार से सरोबार नजर आया। हर कोई रंग-बिरंगे रंग में दिखा। घास बाजार स्थित बड़ा हनुमान मंदिर के समीप रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया। फव्वारों की मस्ती के साथ फायर शॉट मशीन से रंग गुलाल उड़ाया गया। आशीष सोनी मित्र मंडल द्वारा शहर में पहली बार फॉम से होली का आयोजन किया। फायर शॉट मशीन से फॉम निकला और बच्चों से लेकर बड़े इसमें रंग गए। मनोज गंधर्व द्वारा लाइव गीतों की प्रस्तुति दी। हर कोई होली के गीतों पर झूम उठा।
राजपूत समाज ने मनाया ढूंढ उत्सव
अमृत सागर तालाब स्थित श्री चारभुजा जी का मंदिर राजपूत समाज द्वारा रंगारंग गैर निकाली गई। बालक बालिकाओं का ढूंढ उत्सव मनाया। शोकाकुल परिवारों के यहां जाकर रंग गुलाल लगाया। ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष ठाकुर विजयसिंह हारोड, राजेशसिंह चौहान, जीवनसिंह चौहान, भगवान सिंह राठौड़, करणसिंह राणावत, जगदीश चंद्र सिंह, चुंडावत रामसिंह जादव, ठाकुर भारतसिंह सिसोदिया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष कुंवर अजीत सिंह सांखला, मंगलसिंह सिसोदिया, उज्जवल सिंह चौहान, प्रहलाद सिंह सोलंकी, मयूर सिंह सिसोदिया, उज्जवल सिंह चौहान, चिंटू सिंह राठौड़, योगेश सिंह चावड़ा, नितेश सिंह चावड़ा सहित समाज सदस्य उपस्थित रहे।
महालक्ष्मी मंदिर में खूब उड़ा रंग-गुलाल
महालक्ष्मी मंदिर में धुलेंडी का उत्साह रविवार रात से नजर आया। यहां पर भजन संध्या के आयोजन के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाकर होली पर्व मनाया। एक से बढ़कर एक श्याम व होली भजनों पर मंदिर में महालक्ष्मी जी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालू भक्ति में झूम उठे। मंदिर में जमकर रंग-गुलाल उड़ाया। महालक्ष्मी जी मूर्ति का भी आकर्षक श्रृंगार कर मंदिर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से भी सजाया गया।
पंचान अग्रवाल समाज ने निकाली रंगारंग गैर
माणकचौक स्थित गोपालजी का बड़ा मंदिर से श्री पंचान अग्रवाल समाज द्वारा समाज प्रमुख शांतिलालजी चौधरी की अगुवाई में रंगारंग गैर निकाली गई। समाजजनों ने सभी को एक दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बैंड बाजों व ढोल के साथ समाजजन होली गीतों पर थिरकते हुए चल रहे। गैर माणकचौक से प्रारंभ होकर डालूमोदी बाजार पहुंची। यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया। समाज प्रवक्ता मितेश अग्रवाल ने बताया गैर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई धनजी बाई का नोहरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर समाप्त हुई। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महेश अग्रवाल ने बताया होली पर्व पर अपनी परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से पिछले अनेक वर्षों से समाज द्वारा गैर निकाली जा रही है। गैर के पहले अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सभी कार्यकारिणी सदस्य उन परिवार जनों के निवास पंहुंचते है जहा विगत वर्ष में कोई गमी हुई हो। वहा रंग गुलाल डाल कर परिवारजनों से गैर मैं शामिल होने का आग्रह करते है। इस दौरान महेश गोयल, ओम गर्ग, ओमजी आशु, सुनील गोयल, महेश चौधरी, विवेक अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, केदार अग्रवाल, किशोर मित्तलआदि उपस्थित रहे।