रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मित्रनिवास रोड एवं डॉट की पुल क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर फल, सब्जी सहित अन्य फुटकर व्यापार करने वालों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भगाने को लेकर शनिवार को जमकर आक्रोश देखा गया। आक्रोशित फुटकर व्यापारियों ने शनिवार दोपहर अर्द्धनग्न होकर नगर निगम के सामने प्रदर्शन करने के साथ भेदभाव तरीके से बाजार बैठक की रसीद काटने का आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।
शनिवार दोपहर मित्र निवास रोड, डॉट की पुल एवं पैलेस रोड के फुटकर सब्जी विक्रेता सहित अन्य फुटपात पर रोजगार करने वाले एकजुट होकर नगर निगम के सामने गांधी उद्यान पहुंचे। यहां पर बीच सड़क पर पुरुष फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने अर्द्धनग्न होकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रभारी स्वास्थ अधिकारी जीके जायसवाल सहित अन्य अमला जब इनसे चर्चा करने पहुंचा तो काफी नाराजगी देखने को मिली। स्टेशन रोड पुलिस से मौके पर बल भी पहुंचा। फुटकर सब्जी विक्रेताओं की नाराजगी है कि उनके साथ आए दिन अभद्रता करने के साथ नगर निगम की ओर से मिश्रा द्वारा मारपीट की जाती है। नियमानुसार बाजार बैठक की रसीदें भी नहीं काटी जाती। किसी से 10 रुपए लिए जाते हैं तो किसी से 20 और 50 रुपए तक वसूल लिए जाते हैं। प्रभारी स्वास्थ अधिकारी जायसवाल ने कॉन्वेंट स्कूल की बाउंड्रीवॉल के बाहर (आनंद कॉलोनी मार्ग) सब्जी विक्रेताओं को बैठने की अनुमति जारी की। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि त्योहार के समय फुटकर सब्जी विक्रेताओं को परेशान करना और भूमाफिया सहित बड़े-बड़े कब्जेधारियों को छोड़ना न्यायसंगत नहीं है।