– प्रदर्शनकारियों की मांग जब तक नहीं हटेगी दुकान, प्रदर्शन रहेगा जारी
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के विरोध में गुरुवार को आदिवासी संगठन जयस सड़क पर उतर आया। आबकारी विभाग के आदेश के एक माह बीतने पर भी दुकान नहीं हटाने को लेकर जयस नेता कमलेश्वर डोडियार की अगुवाई में बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के सामने प्रदर्शन जारी है। जयस की मांग है कि जब तक दुकान को नियम अनुरूप स्थांतरित नहीं किया जाएगा तब तक आमरण अनशन ख़त्म नहीं होगा।
जयस नेता और कार्यकर्ताओं ने शुरुआत में दोपहर 1.30 बजे दीनदयाल मार्केट के आगे धरना प्रदर्शन पर बैठ गए थे। धरने से पूर्व प्रसाशनिक खेमा हरकत में नजर भी आया।जयस नेता डोडियार ने बताया कि आबकारी विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत को लेकर बस स्टैंड स्थित शराब दुकान कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हटाई जा रही है। नियम विरुद्ध दुकान सार्वजानिक स्थान पर संचालित होने से बच्चों सहित माताओं और बहनों पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ असुरक्षा व्याप्त है। 8 जून को ठेकेदार को निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन अभी तक निर्देश का पालन नहीं हुआ और ठेकेदार नियम विरुद्ध बेख़ौफ़ शराब बेच रहा है। प्रदर्शन से पूर्व स्थानीय शिवगढ़ रोड से रैली निकाल कर बस स्टैंड समीप दीनदयाल मार्किट के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन बस स्टैंड परिसर पहुंच गया है। जयस की मांग है कि वह तब तक प्रदर्शन से नहीं उठेंगे, जब तक शराब की दुकान को अन्यंत्र स्थान पर नहीं भेजा जाएगा। मुद्दे पर सहायक आबकारी आयुक्त निर्जला श्रीवास्तव से पक्ष लेना चाह, लेकिन पूर्व की तरह इस बार भी वह सवालों से बचने के लिए मोबाइल रिसीव नहीं किया।